राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

पहले दिन 311/4 का मजबूत स्कोर बनाने के बाद आज राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने मोइन अली और बेन स्टोक्स के शतक की बदौलत 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में भारत को गौतम गंभीर और मुरली विजय ने बढ़िया शुरुआत करवाई है लेकिन कल भारत के सामने सबसे पहले चुनौती फॉलोऑन बचाने की होगी। भारत ने अभी दूसरे दिन स्टंप्स तक 63/0 का स्कोर बना लिया है। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने सभी रिकॉर्ड पर एक नज़र: # 2012 के बाद पहली बार भारत के खिलाफ भारत में किसी टीम ने एक पारी में 500 रन बनाये, इससे पहले भी इंग्लैंड ने ही कोलकाता में ये रिकॉर्ड बनाया था। # 537 से ज्यादा का स्कोर बनाकर इंग्लैंड सिर्फ एक बार ही टेस्ट मैच हारी है, 2006 में एडिलेड में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 551/6 का स्कोर बनाकर मैच गंवा दिया था। # भारत में पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर स्कोर बनाकर मैच हारने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, उन्होंने 2010 बैंगलोर टेस्ट में 478 रन बनाकर मैच गंवाया था। इंग्लैंड ने 1993 मुंबई टेस्ट में 347 रन बनाये थे और भारत ने मैच जीता था। # इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने पहली पारी में शतक लगाया, इससे पहले 2009 में श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों ने अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाया था। इंग्लैंड ने भारत में आखिरी बार ये रिकॉर्ड 1961 कानपुर टेस्ट में बनाया था। # राजकोट में प्रथम श्रेणी मैचों की पहली पारी का औसत स्कोर 397 है। # भारत के खिलाफ इससे पहले लगातार तीन 0 बनाने के बाद बेन स्टोक्स ने शतक जड़ा। मोइन अली और स्टोक्स ने भारत में अपनी पहली ही पारी में शतक बनाया। # इंग्लैंड ने भारत में अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया, रिकॉर्ड 652/7 का है जो उन्होंने 1985 में चेन्नई में बनाया था। 1964 में उन्होंने 559 का स्कोर बनाया था। # अपने 100वें टेस्ट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले चौथे बल्लेबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड, इससे पहले ग्लेन मैक्ग्रा, मखाया एंटिनी और जेम्स एंडरसन ये रिकॉर्ड बना चुके हैं। # भारत में मेहमान टीम ने 25वीं बार 500 से ऊपर का स्कोर बनाया, बाकी 24 बार में भारत ने एक भी मैच नहीं जीता।