राजकोट टेस्ट के चौथे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला राजकोट टेस्ट ड्रॉ की तरफ चला जा रहा है। इंग्लैंड के 537 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 488 रन बनाये और इंग्लैंड को 49 रनों की बढ़त मिल गई। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 114/0 का स्कोर बना लिया और अब भारत का ये मैच जीतना लगभग नामुमकिन हो गया है। इंग्लैंड के पास फ़िलहाल 163 रनों की बढ़त है और एक सेशन में उनका आउट होना संभव नहीं लग रहा है। आइये नज़र डालते हैं राजकोट टेस्ट के चौथे दिन बने सभी रिकॉर्ड पर: # विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले 1949 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध लाला अमरनाथ ये रिकॉर्ड बन चुके हैं। भारत की तरफ से वैसे हिट विकेट आउट होने वाले 22वें बल्लेबाज बने कोहली, इससे पहले 2002 में वीवीएस लक्ष्मण वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारत की तरफ से आखिरी बार हिट विकेट आउट हुए थे। एकदिवसीय और टेस्ट में अब हिट विकेट होने वाले भी कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड नयन मोंगिया के नाम था। # दूसरे विश्व युद्ध के बाद से टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं हसीब हमीद, उन्होंने आज दूसरी पारी में भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही अर्धशतक जड़ा। 20 साल की उम्र से पहले इंग्लैंड की तरफ से हमीद से पहले ये रिकॉर्ड जैक क्रॉफोर्ड और डेनिस कॉम्पटन ने बनाया था। # अश्विन ने इंग्लैंड के विरुद्ध अपना तीसरा और कुल मिलाकर सातवां अर्धशतक लगाया। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 बार और वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 बार 40 से ऊपर का स्कोर बनाया है। # एलिस्टेयर कुक ने भारत में पहले विकेट की चौथी शतकीय साझेदारी निभाई और मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोडा। # भारत ने इससे पहले भारत में खेले गए 13 टेस्ट में पहली पारी की बढ़त ली थी। इससे पहले इंग्लैंड ने ही भारत के खिलाफ 2012 नागपुर टेस्ट में 4 रनों की मामूली बढ़त ली थी। # 50वीं बार एक ही टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों ने 480 से ऊपर का स्कोर बनाया।

Edited by Staff Editor