कोलकाता एकदिवसीय में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। हालांकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया तीसरा एकदिवसीय इंग्लैंड ने रोमांचक अंदाज़ में 5 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ने केदार जाधव की 90 रनों की लाजवाब पारी के बावजूद 316/9 का स्कोर ही बनाया। बेन स्टोक्स ने मैच में अर्धशतक लगाने के अलाव तीन विकेट भी लिएऔर उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। केदार जाधव मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। आइये नज़र डालते हैं इस मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # सीरीज में कुल मिलाकर 2090 रन बने और ये तीन मैचों की सीरीज के लिए विश्व रिकॉर्ड है। सभी परियों में 300 से ऊपर का स्कोर बना जो कि एक रिकॉर्ड है। # विराट कोहली ने 17 पारियों में कप्तान के तौर 1000 रन पूरे किये और एबी डीविलियर्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। # कोहली की कप्तानी में ये भारत की भारत में पहली हार है। # रविन्द्र जडेजा ने 150 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले बाएँ हाथ के पहले भारतीय गेंदबाज बने। 1500 रन और 150 विकेट का डबल बनाने वाले जडेजा पांचवें भारतीय ऑलराउंडर हैं। # ग्राहम गूच और एंड्रू स्ट्रॉस के बाद भारत के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने जेसन रॉय। # इंग्लैंड के की तरफ से तीन मैचों में 10 स्कोर 50 से ऊपर के लगे जो कि तीन मैचों का रिकॉर्ड है। # 300 से ऊपर के लक्ष्य में कोहली ने 50 से ऊपर का 11वां स्कोर बनाया। # पूरी सीरीज में 50 से ऊपर के 17 स्कोर बने और ये तीन मैचों में बना नया रिकॉर्ड है। # जसप्रीत बुमराह ने तीन मैचों में 228 रन दिए और रिकॉर्ड के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। # भारत ने इस सीरीज में 1053 रन बनाये और ये तीन मैचों की सीरीज में किसी भी टीम के द्वारा बनाये गए सबसे ज्यादा रन हैं। इंग्लैंड 1037 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है।