विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

भारतीय कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 3 विकेट से पटखनी देने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। 351 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के 4 विकेट महज 63 रन पर गिरने के बाद वापसी करते हुए कोहली एंड कंपनी ने जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की। कोहली और जाधव ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करते हुए आक्रामक खेल से दबाव बना लिया। कोहली ने इस दौरान अपने वन-डे जीवन का 27वां शतक जड़ा, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उनका 17वां शतक था, इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (14) का रिकॉर्ड पार कर लिया। कप्तान कोहली से अधिक आक्रामक केदार जाधव नजर आए, उन्होंने मात्र 65 गेंदों पर करियर का दूसरा शतक जमाया। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत में मेजबान टीम के खिलाफ अपना श्रेष्ठ स्कोर 350 रन बनाया। इसमें उनके तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। मैच में बने कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नजर डालते हैं: # सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का यह 15वां शतक है, जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक है। पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (14 शतक) को विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया। # केदार जाधव का यह दूसरा एकदिवसीय शतक है। # वन-डे क्रिकेट में यह दूसरा मौका है, जब किसी टीम ने 350 रन बनाए हों, और उसके किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया हो। # यह लगातार तीसरा मौका है जब रविचंद्रन अश्विन ने 60 से अधिक रन अपनी गेंदबाजी के दौरान दिये हों। # एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय का यह तीसरा सर्वाधिक रन चेज़ है। # विराट कोहली का कप्तान के रूप में यह पांचवां एकदिवसीय शतक है। # घरेलू मैदान पर एकदिवसीय शतक बनाने वाले केदार जाधव पांचवें खिलाड़ी हैं। # जो रूट ने इस दौरे के सभी 6 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अर्धशतक बनाया है। # इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंदें खेली। इससे पहले धोनी ने भारत में लक्ष्य का पीछा करते हुए इतनी कम गेंदें 2010 में खेली थी। # 2015 विश्वकप के बाद इंग्लैंड ने सातवीं बार 350 से अधिक का स्कोर किया है। उससे पहले इस टीम ने सिर्फ दो बार इतना स्कोर बनाया था। # केएल राहुल ने 9 रन और शिखर धवन ने 1 रन बनाया। पिछले 49 वन-डे मैचों में यह ओपनर बल्लेबाजों का सबसे कम स्कोर है। # विराट कोहली ने अंतिम 14 वन-डे मैचों में 10 बार 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है। # लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का यह 17वां शतक है। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। # यह विराट कोहली का 27वां एकदिवसीय शतक है। # केदार जाधव ने 29 गेंदों में 50 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले वे दूसरे भारतीय बन गए। # बेन स्टोक्स ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया जो भारत के खिलाफ किसी इंग्लिश बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। # केदार जाधव ने 65 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह किसी भी भारतीय द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। # विराट कोहली का कप्तान के रूप में एकदिवसीय क्रिकेट में 74.76 का औसत हो गया, जो एक भारतीय द्वारा सर्वाधिक है। # 27वां शतक बनाने के लिए विराट कोहली ने 169 पारियां खेली, सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले विराट कोहली विश्व के पहले क्रिकेटर हैं। # पांचवें विकेट के लिए कोहली और जाधव की 200 रनों की साझेदारी इंग्लैंड के खिलाफ 5वें विकेट के लिए सर्वाधिक भारतीय साझेदारी है। # भारत में इंग्लैंड ने 350/7 रन बनाया है, यह इसका उच्चतम स्कोर है। # 351 रन के लक्ष्य का पीछा कर भारत ने संयुक्त रूप से दूसरी बार सफलता प्राप्त की है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 और 360 रन के लक्ष्यों का सफलतापूर्वक पीछा किया है। # रविचंद्रन अश्विन ने 365 दिनों बाद एकदिवसीय मैच खेला। इससे ठीक एक वर्ष पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे मैच में शिरकत की थी।

Edited by Staff Editor