भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी इंग्लैंड के स्कोर से 12 रन पीछे है जबकि उसके 6 विकेट शेष है। रविवार को गेंद और बल्ले के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन मेहमान टीम ने अंतिम सत्र में 4 विकेट निकालकर अच्छी वापसी की। मगर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 67 रन की साझेदारी करके भारत को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। दूसरे दिन कई बेहतरीन आंकड़े सामने आए, चलिए नजर डालते हैं : रविचंद्रन अश्विन एक कैलेंडर वर्ष में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे स्पिनर बने। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी एक अन्य स्पिनर हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन यह उपलब्धि करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। कपिल देव ने यह कारनामा दो बार किया है। अजिंक्य रहाणे का इस सीरीज में बल्लेबाजी औसत 12।60 का रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 23 रन रहा। चेतेश्वर पुजारा ने 2016 में 13 पारियों में 7वां अर्धशतक जमाया। वह मौजूदा सीरीज में दो शतक पहले ही जमा चुके हैं। करुण नायर अपने डेब्यू टेस्ट में रनआउट होने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले अनिल कुंबले अपने डेब्यू मैच में रनआउट हुए थे, वह भी इंग्लैंड के खिलाफ ही मैनचेस्टर में 1990 में रनआउट हुए थे। पार्थिव पटेल तीसरी बार भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए उतरे। इससे पहले के दो मुकाबलों में उन्होंने शून्य और 69 रन बनाए थे। रविवार को पटेल ने 42 रन की उम्दा पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच 67 रन की अविजित हुई, यह पहला मौका है जब दोनों के बीच 50 रन से अधिक की साझेदारी हुई। कोहली 2016 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने आज 62 रन की पारी खेली। अब कोहली के 2016 में कुल 2339 रन हो गए हैं। जो रूट 2300 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।