मुंबई में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम ने मेहमान टीम के पहली पारी के 400 के जवाब में 146/1 का स्कोर बना लिया है। स्टंप्स के समय मुरली विजय 70 और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले भारत की तरफ से अश्विन ने 6 और जडेजा ने 4 विकेट लिए थे। आइये नज़र डालते हैं मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # रविचन्द्रन अश्विन ने 23वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लिए और भारत की तरफ से संयुक्त तीसरे स्थान पर कपिल देव की बराबरी पर पहुँच गये हैं। उनसे ज्यादा बार एक पारी में विकेट भारत की तरफ से सिर्फ हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने लिए हैं। अश्विन ने साथ ही इस साल सातवीं बार पारी में 5 विकेट लिए। पिछले साल भी उन्होंने 7 बार ये रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 2000 और 2001 में ये रिकॉर्ड बनाया था। # भारत की तरफ से साझेदारी में 2000 से ज्यादा रन जोड़ने वाले बल्लेबाजों में पुजारा-विजय का औसत सबसे बढ़िया है। दोनों की औसत 65.82 की है जो गांगुली-तेंदुलकर और द्रविड़-सहवाग की जोड़ी से भी बेहतर है। इन दोनों ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 370 रन जोड़े थे। # वानखेड़े स्टेडियम में लगातार तीसरी बार इंग्लैंड ने 400 का स्कोर बनाया। 2012 में इंग्लैंड ने 413 और 2006 में 400 रन बनाये थे। गौरतलब है कि वो दोनों टेस्ट इंग्लैंड ने ही जीते थे। # अश्विन और जडेजा ने मिलकर इंग्लैंड की पारी के 10 विकेट लिए। भारत की तरफ से इससे पहले ये रिकॉर्ड लाला अमरनाथ/वीनू मांकड़ (1946), बिशन सिंह बेदी/ भगवत चन्द्रशेखर (1972) और कपिल देव/मदन लाल (1981) की जोड़ी बना चुकी है। # इस साल अश्विन ने अभी तक 11 टेस्ट मैचों में 65 विकेट लिए हैं और कपिल देव के एक साल में लिए गए 75 विकेटों से 11 विकेट पीछे हैं। # अश्विन ने आठवीं सीरीज में दो या उससे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। कपिल देव और अनिल कुंबले भी ये रिकॉर्ड बना चुके हैं।