फॉर्मेट कोई भी हो, लेकिन अगर टीम में एक अच्छा ऑलराउंडर है तो टीम और भी मजबूत हो जाती है । सालों से कई ऐसे महान ऑलराउंडर रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी नाम कमाया। इयान बॉथम, गैरी सोबर्स, कपिल देव, इमरान खान और जैक कैलिस जैसे दिग्ग्लज ऑलराउंडरों को कौन भूल सकता है, जिन्होंने गेंद और बल्ले से अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया । मॉर्डन क्रिकेट में भी ऐसे कई ऑलराउंडर हैं, जो गेंद-बल्ले से अपनी टीम को योगदान दे रहे हैं । इनमें से कुछ ऑलराउंडर तो पिछले एक साल से टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 ऑलराउंडर क्रिकेटरों के बारे में जिनका प्रदर्शन पिछले एक साल में बेहतरीन रहा है :
5. क्रिस वोक्स-
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को भले ही टीम में एक गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया हो, लेकिन बल्ले से भी इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है । पिछले एक साल से क्रिस वोक्स टॉप ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं, और उनके ऑकड़े इस बात की गवाही देते हैं । नवंबर 2015 से वोक्स ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने सिर्फ 22 की औसत से 39 विकेट लिए हैं । वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 34 की औसत से 446 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 2 अर्धशतक शामिल हैं । वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 67 रन इस दौरान वोक्स का सर्वाधिक स्कोर रहा है । अगर इसी तरह से वोक्स खेलते रहे तो निश्चित ही एक दिन वो दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक होंगे । 4. रविंद्र जडेजा-
पिछले कुछ सालों से रविंद्र जडेजा के खेल में काफी बदलाव आया है और अब वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के टॉप गेंदबाजों में से एक हैं । वहीं जडेजा ने निचलेक्रम में भारत के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेलकर अपने आपको एक ऑलराउंडर के रुप में भी स्थापित किया है । टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक साल से जडेजा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है । जडेजा ने 9 टेस्ट मैचों में महज 18 की औसत से 43 विकेट लिए । वहीं बैटिंग में उन्होंने 30.40 की औसत से 300 से ज्यादा रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 50 रन रहा है, जो उन्होंने कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया । अगर जडेजा की बल्लेबाजी में थोड़ी और निरतंरता आ जाए तो वो भारत के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक हो सकते हैं । 3. मोइन अली- मोइन अली हाल के दिनों में इंग्लैंड के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं । वहीं मैच दर मैच उनकी गेंदबाजी में और पैनापन आता जा रहा है, जिसकी वजह से वो टेस्ट मैचों में टीम के मुख्य स्पिनर हैं । मोइन अली ने नवंबर 2015 से 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.57 की शानदार औसत से लगभग 900 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 3 शतक शामिल हैं । इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 155 रन रहा है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था । वहीं इस दौरान अली ने 40 विकेट लिए, जिसमें 57 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा रहा । इंग्लैंड टीम की अगर बात करें तो स्पिन विभाग में उनके स्पिनरों में प्रतिस्पर्धा कड़ी है । इसलिए मोइन अली के पास एक अच्छा ऑलराउंडर बनने का सुनहरा मौका है । 2. बेन स्टोक्स- बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए बैट और बॉल दोनों ही विभाग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । अपने इसी बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही वो वर्ल्ड क्रिकेट में एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं । हाल के दिनों में स्टोक्स ने काफी शानदार खेल दिखाया है, फिर चाहे वो बैटिंग में हो या फिर बॉलिंग में । पिछले एक साल में स्टोक्स ने जो 10 मैच खेले हैं उसमें उन्होंने 47 की औसत से 700 से ज्यादा रन बनाए । इस दौरान उन्होंने 258 के टॉप स्कोर के साथ 2 शतक लगाए । वहीं गेंदबाजी में भी 23 की औसत से स्टोक्स ने 27 विकेट चटकाए । अगर स्टोक्स का यही प्रदर्शन आगे भी बरकरार रहा तो निश्चित ही एक दिन वो दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक होंगे ।
- रविचंद्रन अश्विन-
रविचंद्र अश्विन पिछले कुछ सालों से भारत के सबसे सफल स्पिनर रहे हैं । गेंदबाजी में तो उन्होंने विकेट चटकाए ही है, वहीं बल्लेबाजी में भी निचले क्रम में आकर उन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारिया खेली हैं । इसी वजह से अब बल्लेबाजी में कप्तान और टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा करने लगे हैं । अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से वो भारत के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो रहे हैं, जिसकी भारत को लंबे समय से तलाश थी । टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक साल से अश्विन का प्रदर्शन लाजवाब रहा है । इस दौरान अश्विन ने 12 टेस्ट मैचो में लगभग 40 की औसत से 500 से भी ज्यादा रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 18 की औसत से 78 विकेट चटकाए । इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए और एक बार 9 विकेट लिया । इन्हीं आकड़ों की वजह से रविचंद्रन अश्विन पिछले साल से टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार हैं ।