फॉर्मेट कोई भी हो, लेकिन अगर टीम में एक अच्छा ऑलराउंडर है तो टीम और भी मजबूत हो जाती है । सालों से कई ऐसे महान ऑलराउंडर रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी नाम कमाया। इयान बॉथम, गैरी सोबर्स, कपिल देव, इमरान खान और जैक कैलिस जैसे दिग्ग्लज ऑलराउंडरों को कौन भूल सकता है, जिन्होंने गेंद और बल्ले से अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया । मॉर्डन क्रिकेट में भी ऐसे कई ऑलराउंडर हैं, जो गेंद-बल्ले से अपनी टीम को योगदान दे रहे हैं । इनमें से कुछ ऑलराउंडर तो पिछले एक साल से टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 ऑलराउंडर क्रिकेटरों के बारे में जिनका प्रदर्शन पिछले एक साल में बेहतरीन रहा है :
5. क्रिस वोक्स- इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को भले ही टीम में एक गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया हो, लेकिन बल्ले से भी इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है । पिछले एक साल से क्रिस वोक्स टॉप ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं, और उनके ऑकड़े इस बात की गवाही देते हैं । नवंबर 2015 से वोक्स ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने सिर्फ 22 की औसत से 39 विकेट लिए हैं । वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 34 की औसत से 446 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 2 अर्धशतक शामिल हैं । वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 67 रन इस दौरान वोक्स का सर्वाधिक स्कोर रहा है । अगर इसी तरह से वोक्स खेलते रहे तो निश्चित ही एक दिन वो दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक होंगे ।
1 / 5
NEXT
Published 22 Nov 2016, 22:37 IST