मोइन अली हाल के दिनों में इंग्लैंड के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं । वहीं मैच दर मैच उनकी गेंदबाजी में और पैनापन आता जा रहा है, जिसकी वजह से वो टेस्ट मैचों में टीम के मुख्य स्पिनर हैं । मोइन अली ने नवंबर 2015 से 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.57 की शानदार औसत से लगभग 900 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 3 शतक शामिल हैं । इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 155 रन रहा है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था । वहीं इस दौरान अली ने 40 विकेट लिए, जिसमें 57 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा रहा । इंग्लैंड टीम की अगर बात करें तो स्पिन विभाग में उनके स्पिनरों में प्रतिस्पर्धा कड़ी है । इसलिए मोइन अली के पास एक अच्छा ऑलराउंडर बनने का सुनहरा मौका है ।
Edited by Staff Editor