बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए बैट और बॉल दोनों ही विभाग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । अपने इसी बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही वो वर्ल्ड क्रिकेट में एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं । हाल के दिनों में स्टोक्स ने काफी शानदार खेल दिखाया है, फिर चाहे वो बैटिंग में हो या फिर बॉलिंग में । पिछले एक साल में स्टोक्स ने जो 10 मैच खेले हैं उसमें उन्होंने 47 की औसत से 700 से ज्यादा रन बनाए । इस दौरान उन्होंने 258 के टॉप स्कोर के साथ 2 शतक लगाए । वहीं गेंदबाजी में भी 23 की औसत से स्टोक्स ने 27 विकेट चटकाए । अगर स्टोक्स का यही प्रदर्शन आगे भी बरकरार रहा तो निश्चित ही एक दिन वो दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक होंगे ।
Edited by Staff Editor