- रविचंद्रन अश्विन-
रविचंद्र अश्विन पिछले कुछ सालों से भारत के सबसे सफल स्पिनर रहे हैं । गेंदबाजी में तो उन्होंने विकेट चटकाए ही है, वहीं बल्लेबाजी में भी निचले क्रम में आकर उन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारिया खेली हैं । इसी वजह से अब बल्लेबाजी में कप्तान और टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा करने लगे हैं । अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से वो भारत के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो रहे हैं, जिसकी भारत को लंबे समय से तलाश थी । टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक साल से अश्विन का प्रदर्शन लाजवाब रहा है । इस दौरान अश्विन ने 12 टेस्ट मैचो में लगभग 40 की औसत से 500 से भी ज्यादा रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 18 की औसत से 78 विकेट चटकाए । इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए और एक बार 9 विकेट लिया । इन्हीं आकड़ों की वजह से रविचंद्रन अश्विन पिछले साल से टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार हैं ।