इंग्लैंड के इन 5 खिलाड़ियों से भारत को मिल सकती है चुनौती

england-bowler-moeen-ali-in-action-during-day-four-of-the-3rd-investec-test-match-between-england-and-india1-1477833316-800
#2 बेन स्टोक्स
promo276085940-1477833412-800

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा था "बेन स्टोक्स में दुनिया के बेहरतीन ऑलराउंडर बनने की क्षमता है"। अपने छोटे से करियर में स्टोक्स ने दर्शाया है कि वो क्या कर सकते हैं। स्टोक्स इस दौर के ऐसे चुनिंदा ऑलराउंडर्स में से हैं जो गेंद और बल्ले के साथ बराबर योगदान दे सकते हैं। स्टोक्स आक्रामक बल्लेबाज़ी से खुद के दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं। मैच की स्थिति जैसी भी हो लेकिन स्टोक्स शुरुआत से गेंदबाज़ों पर हावी होकर दबाव बनाना चाहते हैं। गेंद से भी स्टोक्स के पास लगातार अंतराल में विकेट लेने की काबिलियत है और वो पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग भी करा सकते हैं। इस खिलाड़ी पर काफी सवाल थे कि क्या ये सबकॉन्टीनेंट के अनुसार ढ़ल पाएगा लेकिन इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए बांग्लादेश के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया।