इंग्लैंड के इन 5 खिलाड़ियों से भारत को मिल सकती है चुनौती

england-bowler-moeen-ali-in-action-during-day-four-of-the-3rd-investec-test-match-between-england-and-india1-1477833316-800
#3 जॉनी बैर्स्टो
jonny-bairstow-first-test-england-v-sri-lanka_3470143-1477833463-800

जब बैर्स्टो को जोस बटलर की जगह बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया तो काफी लोगो ने सवाल उठाए । लेकिन यॉर्कशायर के इस खिलाड़ी ने अपना चयन सही साबित करते हुए पिछले एक साल में रनों का अंबार लगा दिया। बैर्स्टो इस सीरीज़ में शानदार फॉर्म के साथ आ रहे हैं और उन्होंने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बांग्लादेश के स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाज़ी करने के बावजूद उनका टर्निंग ट्रैक्स पर असल टेस्ट होना बाकी है। लेकिन बैर्स्टो को कम आंकना बड़ी भूल साबित हो सकती है। जिस तरह की फॉर्म से बैर्स्टो गुजर रहे हैं अश्विन और जडेजा के लिए भी उन्हें आउट करना इतना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट भी बैर्स्टो से अपनी फॉर्म जारी रखते हुए एक और सीरीज़ जीत की उम्मीद कर रहा होगा।