राजकोट टेस्ट में कड़े मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों को विशाखापट्टनम टेस्ट में जीत की जरुरत थी । टॉस जीतने के साथ ही पूरे मैच में टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी और अंत में 246 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की । सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के साथ ही भारत को कुछ फायदे इस जीत के साथ मिले । टिपिकल इंडियन पिच ना होने के बावजूद गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया । आइए नजर डालते हैं 5 ऐसे ही फायदे के बारे में जो दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया को मिली :
5. इंग्लैंड की बैटिंग गहराई को तहस-नहस करना- 90 और 2000 के दशक की टीम से इतर इंग्लैंड की बल्लेबाजी में अभी बहुत गहराई है, उनको जल्द समेटना आसान काम नहीं है। कई सारे मल्टी टैलेंटेड क्रिकेटर होने के बावजूद उनके निचलेक्रम के बल्लेबाजों में किसी भी गेंदबाजी अटैक का सामना करने की क्षमता है। भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि इस बार विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, अपनी पकड़ उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों पर बनाए रखी। हालांकि तीसरे टेस्ट में क्रिस वोक्स और जॉस बटलर अगर टीम में शामिल किए जाते हैं तो इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। लेकिन निचलेक्रम की बल्लेबाजी पर गौर करने वाली बात होगी।
1 / 5
NEXT
Published 23 Nov 2016, 22:47 IST