सीरीज शुरु होने से पहले इंग्लैंड के थिंक टैंक ने शायद भारतीय स्पिनरों के बारे में ज्यादा प्लान बनाया होगा, उन्होंने शायद सोचा ही नहीं होगा कि भारतीय तेज गेंदबाज भी खतरनाक साबित होंगे। भारतीय टीम में इस समय दो ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो नई गेंद को स्विंग करा सकते हैं और पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग। मोहम्मद शमी ने जहां पहली पारी में एक बेहतरीन गेंद पर इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया तो दूसरी पारी में भी अपनी अनुशासन भरी गेंदबाजी से जोए रुट जैसे बड़े बल्लेबाज का विकेट निकाला। वहीं दूसरी तरफ उमेश यादव ने पहली पारी में एक बेहतरीन यॉर्कर पर जॉनी बैरिएस्टो का विकेट उखाड़कर एक अच्छी साझेदारी को तोड़ा। सीरीज में अभी 3 मैच बाकी हैं, ऐसे में ये दोनों गेंदबाज भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम रहने वाले हैं।