भारत की इस समय की बल्लेबाजी लाइन अप को देखें तो विराट कोहली जब भी क्रीज पर आते हैं तो सबका ध्यान उन्हीं की तरफ होता है। यहां तक कि दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों के साथ उनकी तुलना की जाती है और उन पर इन सबसे मुकाबले का दबाव रहता है। फिर भी कई बार कठिन परिस्थितियों में उनके संयम और धैर्य के ऊपर सवाल उठते रहे हैं । लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। विशाखापट्टनम की पिच पर जहां अनियमित बाउंस था वहां कोहली ने गजब का धैर्य और क्लास दिखाया। दोनों ही पारियों में कोहली ने लाजवाब बल्लेबाजी की। कोहली के ऊपर टेस्ट मैचों के लिए वो संयम और धैर्य बनाए रखने का दबाव था। लेकिन वाइजैग टेस्ट की पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाकर कोहली ने बता दिया कि अब कोहली टेस्ट में भी बेस्ट हो गए हैं।