- जंयत यादव को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव मिला-
वाइजैग टेस्ट भारतीय टीम को जो सबसे बड़ा लाभ मिला वो था जयंत यादव का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण । जयंत ने बिना किसी दिक्कत के प्रथम श्रेणी से अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच तक का सफर पूरा किया । जयंत का डेब्यू ड्रीम डेब्यू रहा, अपने पहले ही मैच में जयंत ने तीनों ही विभागों में अच्छा खेल दिखाया । रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर उन्होंने जहां एक बेहतरीन रन आउट किया तो दोनों ही पारियों में अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से टीम के लिए अच्छा रन बनाया, जिससे टीम को बहुत फायदा हुआ । लेकिन उनकी गेंदबाजी ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा । हाई ऑर्म एक्शन के साथ जयंत को पिच से अनियमित बाउंस भी मिला । जयंत अगर इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो निश्चित ही अश्विन जैसे गेंदबाज से उनकी तुलना की जाएगी ।
Edited by Staff Editor