भारत बनाम इंग्लैंड 2016: दोनों टीमों के इन 5 खिलाड़ियों में होगी भिड़ंत

आक्रामक विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम का मुकाबला जल्द ही इंग्लैंड से शुरू होने वाला है। 5 मैचों की टेस्ट सीरिज में भारतीय टीम का पलड़ा अपने घरेलू मैदान पर भारी नजर आ रहा है। हालांकि अंग्रेज टीम ने साल 2014 में भारत से टेस्ट सीरिज जीती थी। जो मानसिक बढ़त के तौर पर अंग्रेज टीम को मिलेगा। दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं, जो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। भारत के पास रन मशीन विराट कोहली, अजिंक्य रहाने और आर आश्विन हैं, तो वहीं इंग्लैंड की टीम में कप्तान कुक, जोए रूट और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये टेस्ट सीरिज किसी रोमांचक सीरिज से कम नहीं होगी। इस लेख में हम आपको दोनों टीमों के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बीच इस सीरिज में जंग देखने को मिल सकती है: रविन्द्र जडेजा बनाम जो रूट बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर जडेजा घरेलू परिस्थितियों में भारत के सफल स्पिनरों में से एक हैं। जडेजा बल्लेबाजों पर चढ़कर गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। साल 2013 में सौराष्ट्र के इस आलराउंडर ने 3 टेस्ट मैचों में 5 बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को आउट किया था। इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स को जडेजा 4 बार और हाशिम अमला को 3 बार आउट क्र चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ जो रूट भी इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैं। जो आधुनिक युग के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। जडेजा के बड़े बल्लेबाजों को आउट करने की क्षमता को रूट चुनौती बखूबी दे सकते हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों की भिड़ंत देखना दिलचस्प होगा। अजिंक्य रहाणे बनाम बेन स्टोक्स टेस्ट में अजिंक्य रहाणे भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। भारतीय टीम की हालिया सफलता में रहाने की भूमिका काफी अहम रही है। वह विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स भी अपनी टीम को विपरीत परिस्थितियों से निकालने के लिए जाने जाते हैं। बेन स्टोक्स गेंद और बल्ले से बराबर योगदान देने में सक्षम रहे हैं। बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में इन दोनों मैच विजेता खिलाड़ियों के बीच होने वाली जंग पटौदी ट्राफी में दिलचस्प होगी। चेतेश्वर पुजारा बनाम मोइन अली पुजारा मौजूदा भारतीय टेस्ट के रीढ़ की हड्डी हैं। उनकी बल्लेबाज़ी तकनीक काफी मजबूत है। हालांकि पूर्व में वह ऑफ स्पिन गेंदबाज़ ग्रेम स्वान और नाथन लायन से परेशान हुए थे। लेकिन अब वह इस समस्या से निजात पा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के आलराउंडर मोइन अली बीते 2-3 सालों में टीम के लीड स्पिनर के तौर पर खेल रहे हैं। साल 2014 में भारत जब इंग्लैंड के दौरे पर गया था। तो मोइन अली काफी सफल रहे थे। ऐसे में मोइन और पुजारा के बीच भिड़ंत दिलचस्प होगी। पुजारा के जहन में 2014 में किये गये इस ऑफ स्पिनर के शानदार प्रदर्शन की यादें ताज़ा होंगी। विराट कोहली बनाम स्टुअर्ट ब्राड मौजूदा दौर में विराट कोहली भारत ही नहीं दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन पिछली बार वह इंग्लैंड के सामने संघर्ष करते हुए नजर आये थे। जहां उन्हें एंडरसन ने काफी परेशान किया था। उन्हें 5 बार उन्होंने आउट किया था। हालांकि इस सीरिज के शुरुआती मैचों में एंडरसन चोटिल हैं। जिससे कोहली बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड मुकाबला हो सकता है। दिल्ली के इस बल्लेबाज़ का ब्रॉड के खिलाफ औसत तकरीबन साढ़े चार का है। ऐसे में विराट के सामने ये बड़ी चुनौती है कि वह और उनकी टीम ब्रॉड एंड कंपनी के खिलाफ काफी रन बनाये हैं। जिसकी उनकी क्षमता का सही अंदाजा लगाया जा सके। आर अश्विन बनाम एलिस्टेयर कुक कुक इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। ऐसे में आर अश्विन और कुक के बीच मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। अश्विन भारतीय विकेटों पर काफी खतरनाक गेंदबाज़ हैं। जिससे इस जंग में उनका पलड़ा कुक पर भारी साबित हो सकता है। हालांकि आश्विन उस टीम का हिस्सा थे। जो इंग्लैंड में 2-1 से हारी थी। ऐसे में इतिहास कुक के साथ है। लेकिन इस बार मुकाबला भारत में है। जहां आश्विन काफी खतरनाक रहते हैं। 8 टेस्ट में कुक ने अश्विन के खिलाफ 40 के औसत से रन बनाये हैं।