ऐसे खिलाड़ी जिनके लिए ये सीरीज उनका भविष्य तय कर सकती है
Advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला जा रहा है | भारत की टीम इंग्लैंड से 2012 में मिली हार का बदला लेना चाहेगी | विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है |
हाल रही में खत्म हुए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा | वहीं चोट की वजह से भारत के कुछ अहम खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं |
आइए हम आपको बताते हैं कौन से ऐसे वो 5 प्लेयर हैं जिनके प्रदर्शन पर इस सीरीज में खास निगाह रखी जाएगी |
#5 गैरेथ बैटी
गैरेथ ने 13 साल के लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है, इसलिए इस 39 वर्षीय खिलाड़ी पर भारत के खिलाफ सीरीज में काफी दबाव रहेगा | ऐसा माना जा रहा है कि सीरीज में विकेट स्पिनरों के लिए मददगार होंगी, ऐसे में बैटी अपना पूरे अनुभव का इस्तेमाल करेंगे |
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टेस्ट टीम में मौका दिया गया, और इस तरह उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की | हालांकि ये सीरीज इंग्लैंड के लिए कुछ खास नहीं रही, पहला टेस्ट मैच किसी तरह जीतने के बाद इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में बाग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा, सीरीज 1-1 से बराबर रही |
चूंकि बैटी की उम्र 39 साल की हो चुकी है, ऐसे में अगर वो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो ये उनके करियर का आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो सकता है |