भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला जा रहा है | भारत की टीम इंग्लैंड से 2012 में मिली हार का बदला लेना चाहेगी | विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है | हाल रही में खत्म हुए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा | वहीं चोट की वजह से भारत के कुछ अहम खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं | आइए हम आपको बताते हैं कौन से ऐसे वो 5 प्लेयर हैं जिनके प्रदर्शन पर इस सीरीज में खास निगाह रखी जाएगी | #5 गैरेथ बैटी गैरेथ ने 13 साल के लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है, इसलिए इस 39 वर्षीय खिलाड़ी पर भारत के खिलाफ सीरीज में काफी दबाव रहेगा | ऐसा माना जा रहा है कि सीरीज में विकेट स्पिनरों के लिए मददगार होंगी, ऐसे में बैटी अपना पूरे अनुभव का इस्तेमाल करेंगे | बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टेस्ट टीम में मौका दिया गया, और इस तरह उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की | हालांकि ये सीरीज इंग्लैंड के लिए कुछ खास नहीं रही, पहला टेस्ट मैच किसी तरह जीतने के बाद इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में बाग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा, सीरीज 1-1 से बराबर रही | चूंकि बैटी की उम्र 39 साल की हो चुकी है, ऐसे में अगर वो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो ये उनके करियर का आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो सकता है | #4 जोस बटलर बटलर इंग्लैंड के वनडे टीम के उपकप्तान हैं, ऐसे में उनको इस लिस्ट में देखकर थोड़ा हैरानी होती है | लेकिन अगर हम टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ों को उठाकर देखें तो पता चलता है कि पिछले कुछ सालों में टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है | इंग्लैंड के लिए उन्होंने 24 टेस्ट पारियां खेली हैं, जिसमें उनका औसत 30 रहा है, जिसमें उनके केवल 5 अर्धशतक हैं | बटलर ने टेस्ट मैचों में अभी तक शतक नहीं लगाया है, उनका उच्चतम स्कोर 85 रन है | उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में अंतिम 11 में जगह नहीं मिली | अपना आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, उस टेस्ट मैच में उन्होंने मात्र 7 रन बनाए थे, पाकिस्तान ने वो मैच 178 रनों से जीता था | इसलिए बटलर भारत के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे | 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज उनके टेस्ट करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकती है | #3 हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में मौका दिया गया है | वहीं चयनकर्ताओं के इस फैसले पर सवाल भी उठ रहे हैं, कि क्य़ा हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में अभी जगह देना सही है | इसलिए हार्दिक पांड्या सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देना चाहेंगे | हार्दिक पांड्या ने अपना वनडे डेब्यू पिछले महीने धर्माशाला में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में किया | इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के कुछ अहम खिलाड़ी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, के एल राहुल चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं | ऐसे में पांड्या इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे | लेकिन अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो टेस्ट टीम से उनका पत्ता साफ भी हो सकता है | #2 गैरी बैलेंस गैरी बैलेंस को इंग्लैंड टीम के मिडिल ऑर्डर में बैलेंस बनाने के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वो इसका फायदा नहीं उठा सके | बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 4 पारियों में 6 की औसत से वो मात्र 24 रन ही बना सके | यहां तक कि पिछली 6 पारियों में उनका औसत महज 19 का रहा है | जिसमें से उन्होंने सिर्फ एक पारी पाकिस्तान के खिलाफ बर्मिंघम में 70 रनों की खेली थी | हालांकि जब 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैचों में पदार्पण किया तो उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा | बैलेंस ने शुरुआत के 21 टेस्ट मैचों में 39.25 की औसत से 1413 रन बनाए, लेकिन वो इस प्रदर्शन को आगे बरकरार नहीं रख सके | अब देखना ये है कि भारत के खिलाफ सीरीज में वो क्या रणनीति अपनाते हैं ? #1 गौतम गंभीर हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुई सीरीज में गौतम गंभीर ने 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की | दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक भी लगाया, लेकिन सबको उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी | रणजी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम उन्हें दिया गया और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया |गंभीर, मुरली विजय के साथ ओपनिंग करेंगे | के एल राहुल और शिखर धवन चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में गंभीर के पास अच्छा प्रदर्शन कर टीम में नियमित जगह बनाने का ये सुनहरा मौका है | लेकिन अगर वो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में दोबारा उनकी वापसी काफी मुश्किल हो सकती है |