इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में मौका दिया गया है | वहीं चयनकर्ताओं के इस फैसले पर सवाल भी उठ रहे हैं, कि क्य़ा हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में अभी जगह देना सही है | इसलिए हार्दिक पांड्या सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देना चाहेंगे | हार्दिक पांड्या ने अपना वनडे डेब्यू पिछले महीने धर्माशाला में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में किया | इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के कुछ अहम खिलाड़ी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, के एल राहुल चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं | ऐसे में पांड्या इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे | लेकिन अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो टेस्ट टीम से उनका पत्ता साफ भी हो सकता है |