हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुई सीरीज में गौतम गंभीर ने 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की | दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक भी लगाया, लेकिन सबको उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी | रणजी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम उन्हें दिया गया और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया |गंभीर, मुरली विजय के साथ ओपनिंग करेंगे | के एल राहुल और शिखर धवन चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में गंभीर के पास अच्छा प्रदर्शन कर टीम में नियमित जगह बनाने का ये सुनहरा मौका है | लेकिन अगर वो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में दोबारा उनकी वापसी काफी मुश्किल हो सकती है |
Edited by Staff Editor