भारत को इस सीजन में अपनी घरेलू सरजमीं पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है | इनमें से बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही सीरीज सबसे रोमांचक होने की उम्मीद है | पिछले कुछ सालों से भारत का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है , 2012 में इग्लैंड ने भारत को भारत में ही हराया था | हालांकि विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है | भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट में नंबर वन चल रही है और वो 5 मैचों की सीरीज में इ्ंग्लैंड का सफाया कर अपना सारा हिसाब चुकता करना चाहेगी | हालांकि इस सीरीज में सबकी निगाहें भारतीय स्पिनरों और इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर टिकी होंगी, लेकिन कुछ ऐसे भी प्लेयर हैं जो इस सीरीज में अपनी टीमों के लिए छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं | आइए जानते हैं 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो सीरीज में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका सकते हैं :
5. हार्दिक पांड्या