बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह मिली थी, लेकिन अंतिम एकादश में वो जगह नहीं बना पाए | हालांकि स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, जिससे कोच ट्रेवर बेसिस बटलर के नाम पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि बटलर स्पिनरों को आक्रामक तरीके से खेलते हैं | बटलर हालांकि एकदिवसीय मैचों में तो लगातार खेल रहे हैं, लेकिन टेस्ट मैच खेले हुए उन्हें एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है | उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था | अगर इंग्लैंड के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो स्पिन को काउंटर अटैक करने के लिए बटलर अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं |
Edited by Staff Editor