भारत की परिस्थितियों को देखते हुए इंग्लैंड ने इस बार अपनी टीम में स्पिनरों को ज्यादा अहमियत दी है | 2 ऑफ स्पिनर मोइन अली और गैरेथ बैट्टी के अलावा आदिल रशीद और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जफर अंसारी इंग्लैंड के स्पिन विभाग में विविधता ला रहे हैं | लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि ये स्पिनर किस तरह से बॉलिंग करते हैं | भारत के पिछले दौरे पर इंग्लैंड ने खुद स्पिनरों के सहारे सीरीज में जीत हासिल की थी | इसलिए उनको पता है कि अगर भारत को उसके घरेलू मैदान पर हराना है तो उनके स्पिनरों को अच्छी बॉलिंग करनी होगी | भारत को लेग स्पिनरों के खिलाफ कुछ दिक्कत हुई है और अभी फिंगर स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी जूझ रही है | ऐसे में गुच्छों में विकेट लेने की योग्यता के कारण आदिल रशीद इंग्लैंड के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं |