यहां देखिए उन खिलाड़ियों को जो इस अहम सीरीज में अपनी जगह नहीं बना पाए
Advertisement
भारत में बीसीसीआई ने 9 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट के लिए टीम का चयन किया है, जिसमें कई फैसले चौंकाने वाले हैं जबकि कुछ ऐसे फैसले भी लिए गए हैं जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में जगह मिलना एक सर्प्राइज था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में वापसी करने वाले गौतम गंभीर को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी जगह मिली है। वहीं ईशांत शर्मा की वापसी की लगभग तय मानी जा रही थी और चयनकर्ताओं ने भी ईशांत के नाम पर मुहर लगाई। वहीं केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को इंजरी के चलते टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
एमएसके प्रसाद ने आज सुबह इन फैसलों की जानकारी दी, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस चयन से दुखी हैं।
यहां देखिए उन खिलाड़ियों को जो इस अहम सीरीज में अपनी जगह नहीं बना पाए:
#5 कुलदीप यादव
कुलदीप यादव, उत्तरप्रदेश के चाइनामैन गेंदबाज, लम्बे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए बेताब हैं। लेकिन अभी तक कुलदीप चयनकर्ताओं को इम्प्रैस करने में सफल नहीं हो सके हैं।
2014 में, कुलदीप यादव ने उत्तरप्रदेश की ओर से फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और 17 मैचों में 65 विकेट अपने नाम दर्ज किए इस दौरान उनका औसत 34 रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6-79 रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ देखने को मिला। वो मौजूदा समय में 6 पारियों में 19 विकेट हासिल कर रणजी ट्रॉफी के टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हैं।
वो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं, उन्होंने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया और 3 मैचों में 6 विकेट झटके।