पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी भारतीय चयनकार्ताओं के सामने कड़ी चुनौती है क्योंकि पिछले कई वर्षों से अभिनव मुकुंद तमिल नाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज ने 2010 में भारत के वेस्टइंडीज दौर पर डेब्यू किया था। अपने प्रदर्शन से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए और इंग्लैंड दौर के बाद टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया। अभिनव 10 पारियों में 211 रन ही जोड़ पाए जिसमें उनका औसत मजह 21.10 रहा और सर्वोच्च स्कोर 62 रन रहा था। उसके बाद से, वो घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक तमिल नाडु के लिए खेली गई 6 पारियों में 338 रन बना चुके हैं जिसमें उनका औसत 56.33 रहा और इस दौरान उनके नाम दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
Edited by Staff Editor