2009 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए जबर्दस्त प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए मनीष पांडे कई बार भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार रहे। लेकिन 2015 में उन्होंने जिब्बावे के खिलाफ डेब्यू किया और हरारे में उन्होंने 71 रन की शानदार पारी खेली जिसने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बीते कई वर्षों से वो रणजी ट्रॉफी मे कर्नाटक के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 5000 रन दर्ज हैं जिसमें उनका औसत 49.37 रहा। उन्हें इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगाई नाबाद 104 रन की मैच विनिंग पारी के लिए हमेशा याद किया जाता है। उन्हें हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिल सकी।