भारत vs इंग्लैंड: इंग्लैंड के स्पिन न खेल पाने और न डाल पाने के 5 मुख्य कारण

ban1-1478185747-800
2. हाथ से स्पिन को पढ़ना
ban2-1478185878-800

भारत के दोनों मुख्य स्पिनर रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन कई तरह की फ्लाइटेड गेंद डालते हैं , जिससे बल्लेबाजों के मन में दुविधा उत्पन्न होती है | इन दोनों गेंदबाजों की कलाई की पोजिशन से पता चलता है कि गेंद कितना स्पिन होगी | अगर बल्लेबाज गेंदबाज के हाथ को नहीं रीड कर रहा है और टप्पा पड़ने के बाद स्पिन को जज कर रहा है तो उसके लिए दिक्कत होगी |टप्पा पड़ने के बाद अगर बल्लेबाज स्पिन को पढ़ भी लेता है तो उसके पास स्ट्रोक खेलने के लिए इतना टाइम नहीं होगा, इसलिए जरुरी है कि पहले गेंदबाज के हाथ से ही स्पिन को पढ़ लिया जाए |

Edited by Staff Editor