बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ हार से इंग्लिश टीम के हौंसले पस्त होंगे | यहां तक कि पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड को मुश्किल से जीत मिली | इंग्लैंड के बल्लेबाजों के निराशानजक प्रदर्शन का हाल ये था कि 2 मैचों में 128 रन के साथ स्टोक्स सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे | क्रिस वोक्स जिनको गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा गया, 110 रनों के साथ वो तीसरे हाईएस्ट स्कोरर थे | वोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में 4 टेस्ट मैचो में 177 रन बनाए थे | बार-बार मौके मिलने के बावजूद गैरी बैंलेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए | पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों में उन्होंने 27.85 की औसत से 185 रन बनाए थे | जबकि बांग्लादेश में 6.00 की औसत से महज 24 रन बनाए| लेकिन उनके स्थान पर खेलने के लिए ज्यादा प्लेयर इंग्लिश टीम में उपलब्ध नहीं हैं | ये इंग्लैंड के लिए गहरी चिंता का विषय है, उन्हें स्कोर के लिए बस रूट, स्टोक्स और कुक पर निर्भर रहना पड़ रहा है|