इसमें कोई शक नहीं है कि मोइन अली और अली रशीद अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन 2012 की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर जितने असरदार वो नहीं हैं | बांग्लादेश दौरे पर अली और रशीद को महज 11 और 7 विकेट मिले, वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के युवा गेंदबाज हसन मिराज ने 19 और अनुभवी शाकिब अल हसन ने 12 विकेट लिए | अली ने बैट और बॉल से अच्छा प्रदर्शन किया है | हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में 11 विकेट जरुर लिए लेकिन 46 की औसत से | वहीं दूसरी तरफ रशीद 37 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट मैच सिर्फ 5, जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिए हैं | भारतीय बल्लेबाजों के सामने उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | अगर इंग्लैंड को भारत को टक्कर देनी है तो उनके स्पिनरों को अश्विन और जडेजा की जोड़ी की तरह अच्छी गेंदबाजी करनी होगी | वहीं दूसरी तरफ भारत लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी अंतिम 11 में जगह दे सकता है, इससे भारतीय गेंदबाजी में विविधता आएगी |