5 ऐसी वजहें जिससे टेस्ट सीरीज में भारत इंग्लैंड से बेहतर साबित होगा

kevin-pietersen-1478324141-800
#4 एंडरसन की कमी
james-anderson-1478326048-800

ये एक ऐसा विभाग है जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारत से भारी दिख रहा है | नई गेंद से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी को खेलना सबसे मुश्किल काम है | वहीं अगर बात भारत की बात करें तो केवल मोहम्मद शमी ही एकमात्र गेंदबाज नजर आते हैं, जो अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अच्छा साथ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उमेश यादव के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं हैं, और इंशात शर्मा इंजरी से उबर रहे हैं | हालांकि चोट की वजह से जेम्स एंडरसन पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में उनके स्थान पर स्टीव फिन को टीम में जगह मिल सकती है | फिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मात्र एक टेस्ट खेला था, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था | हालांकि अपने लंबे कद के कारण उन्हें बाउंस तो अच्छा मिलता है, लेकिन एक ऐसी पिच जिसपर तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी ना हो और आउटफील्ड फास्ट हो उस पर वो क्या करते हैं, ये देखने वाली बात होगी | स्टोक्स पार्ट टाइम गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी पर भी असर पड़ सकता है | वोक्स जिन्होंने बल्लेबाजी अच्छी की है, उनको भी फिन पर तरजीह दिया जा सकता है | कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि इंग्लैंड टीम में एंडरसन का कोई विकल्प नहीं है |