पिछले 2 सालों में अश्विन और जडेजा ने भारत में 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से अश्विन ने 14.22 की औसत से 58 विकेट तो जडेजा ने 15.83 की औसत से 37 विकेट झटके हैं | पिछले 2-3 सालों में अश्विन ने कुल मिलाकर 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 113 विकेट लिए हैं |सबसे तेज 200 विकेट लेने या लगातार 5 विकेट लेने की बात की जाए तो अश्विन सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में पहले ही जगह बना चुके हैं | वहीं लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने पिछले 2 सालों में 7 टेस्ट मैचो में 20.64 की औसत से 28 विकेट लिए हैं, वो अश्विन-जडेजा के शानदार विकल्प के तौर पर उभरे हैं | जब टीम को जरुरत पड़ी तो अश्विन और मिश्रा ने श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ मिलकर धारदार गेंदबाजी की | अश्विन ने जहां 18.0 की औसत से 21 विकेट तो मिश्रा ने 23.60 की औसत से 15 विकेट चटकाए | हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 17.77 की औसत से 27 विकेट तो जडेजा ने 24.07 की औसत से 14 विकेट लेकर दिखा दिया कि इस वक्त वो अपने चरम पर हैं | इन दोनों की जोड़ी अनुभवहीन इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है, क्योंकि इस इंग्लैंड टीम में 2012 जैसे ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज नहीं हैं |