जब घरेलू सीजन की शुरुआत हुई, तो रोहित शर्मा ही मध्यक्रम के रिजर्व बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में थे। लेकिन उनके चोटिल के होने के बाद टीम में करुण नायर ने जगह बनाई और आखिरी टेस्ट में तिहरा शतक ठोंककर इस बल्लेबाज़ी स्थान के लिए बड़ी चुनौती पेश की। 25 साल के इस दायें के हाथ के बल्लेबाज़ ने अजिंक्य रहाने की जगह टीम की अंतिम एकादश में जगह बनाई। जो चौथे टेस्ट से पहले चोटिल हो गये थे। इस मिले मौके को भुनाते हुए करुण ने 381 गेंद पर 303 रन बनाये। फरवरी में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है। उसके बाद 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया भारत आयेगी।
Edited by Staff Editor