Ad

Ad
इस मुकाबले में विराट कोहली और बेन स्टोक्स ने तड़का लगाने का काम किया। भारतीय कप्तान ने इस स्लेजिंग की शुरुआत की। दिल्ली के बल्लेबाज़ कोहली की कलाई पर डरहम के इस आलराउंडर ने तकरीबन चाटा जड़ दिया था। जिसकी वजह से आईसीसी ने स्टोक्स को कोड ऑफ़ कंडक्ट को तोड़ने पर कार्यवाही की। स्टोक्स की गेंद पर जब विराट आउट हुए तो स्टोक्स ने मुंह पर हाथ रखकर उन्हें चिढ़ाया। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। जब स्टोक्स आउट हुए तो कोहली ने उन्हें होंठ पर ऊँगली रखकर चिढ़ाया।
Edited by Staff Editor