भारत vs इंग्लैंड- दूसरा टेस्ट जीतने के लिए भारत को इन 5 बातों का ध्यान रखना होगा

CRICKET-IND-NZL
3. कुक के साथ ओपनिंग साझेदारी को जल्द तोड़ा जाए-
CRICKET-IND-ENG

2012 में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्र्यू स्ट्रॉस ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया | तब से इंग्लैंड की टीम एलिस्टेयर कुक के साथ ओपनिंग के लिए एक अच्छे नियमित ओपनर की तलाश कर रही है | इसलिए उन्होंने राजकोट टेस्ट में 19 साल के हसीब हमीद को टेस्ट में पदार्पण का मौका दिया और उनसे ओपनिंग करवाई | हमीद ने चयनकर्ताओं के फैसले पर खरा उतरते हुए शानदार बल्लेबाजी की | इसे संयोग भी कहा जा सकता है कि उनका परिवार मूल रूप से राजकोट का ही रहने वाला है | हालांकि उमेश यादव ने छठे ओवर में मौका बनाया, लेकिन मुरली विजय ने स्लिप में उस मौके को गंवा दिया | भारत को इस बात को ध्यान में रखना होगा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी में काफी गहराई है, इसलिए उन्हें हमीद को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा, ताकि कोई लंबी साझेदारी ना पनपने पाए | पहला विकेट जल्दी गिरने से कुक दबाव में आ जाएंगे जिससे मिडिल ऑर्डर भी दबाव में आ सकता है |