राजकोट टेस्ट में अश्विन पूरी तरह फ्लॉप रहे | उन्होंने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 46 ओवर गेंदबाजी की और 167 रन देकर मात्र दो विकेट लिए | इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत अश्विन पर कुछ ज्यादा ही निर्भर है | आंकड़े बताते हैं कि पिछली 4 सीरीज जो भारत ने जीते हैं, उसमें हर एक सीरीज में अश्विन मैन ऑफ द् सीरीज रहे हैं | लेकिन सच तो यही है कि राजकोट की पिच पर स्पिनरों के लिए कुछ भी नहीं था | लेकिन फिर भी अश्विन लगातार गेंदबाजी करते रहे और दोनों ही पारियों में उनकी गेंदबाजी से वो धार गायब थी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं | उनका ड्रिफ्ट और लूप जो बहुत से बल्लेबाजों को परेशान करता है, बिल्कुल भी नहीं दिखा | नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बिना कोई खतरा लिए उनको आसानी से खेलते रहे | इसलिए अगर विशाखापट्टनम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है तो उन्हें दोबारा पहले मैच जैसी गलती नहीं दोहरानी चाहिए | अगर अश्विन लय में आते हैं तो निश्चित ही वो इंग्लैंड के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं और भारत को मैच जिता सकते हैं |