क्या वाकई पार्थिव पटेल भारतीय टीम में शामिल होने के लिए सही विकल्प हैं?
Advertisement
भारतीय क्रिकेट के लिए बुधवार की सुबह एक बुरी खबर आई। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा चोट की वजह से तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं। उनकी जगह गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है। साहा की जांघ में खिंचाव आ गया है।
31 वर्षीय पटेल ने तकरीबन 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है। उनका घरेलू प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन इस बार उनसे भी बेहतर इन 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है।
आइये डालें एक नजर:
रिषभ पंत
19 वर्षीय युवा दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी में जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में 874 रन बनाये हैं। जिसमें उनका उच्च स्कोर 308 रहा है।
इस विस्फोटक बल्लेबाज़ को भारत का गिलक्रिस्ट माना जाता है। पंत का स्ट्राइक रेट 114 के करीब है। इस रणजी सीजन में उन्होंने अपनी काबिलियत दिखा दी है।
मौजूदा भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी को देखते हुए पंत भारतीय टीम में जल्द ही शामिल किये जा सकते हैं। वह विकेट के पीछे भी अच्छे हैं और अभी तक 6 मैचों में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।