2016 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लड़ाई में जो रूट और जॉनी बैर्स्टो के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का था। नंबर 5 पर जॉनी बैर्स्टो इंग्लैंड के लिए बेहद कंसीसटेंट रहे हैं। उन्होंने इस साल कई अच्छी पारियां खेलीं हैं। रूट दूसरी पारी में सिर्फ 6 ही रन बना पाए उन्हें रविन्द्र जडेजा ने एल्बीडब्लयू आउट किया। हांलाकि बैर्स्टो रूट से आगे नहीं निकल पाए। उन्हें इशांत शर्मा ने जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। बैर्स्टो ने सिर्फ 1 रन बनाया। इसका मतलब ये है कि एक कैलेंडर ईयर में माइकल वॉन का 1481 रन का रिकॉर्ड वैसे ही बरकरार रहा। रूट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 49.23 की औसत से 1477 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े। रूट माइकल वॉन के 1481 रन से 4 रन पीछे रह गए। जबकि बैर्स्टो ने 3 शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से 1470 रन बनाए।