लोकेश राहुल के फॉर्म में होने का मतलब है गौतम गंभीर और शिखर धवन तब तक टीम से बाहर होंगे जबतक लोकेश राहुल या मुरली विजय में से कोई चोटिल ना हो। हालांकि पार्थिव पटेल ने भी बैकअप ओपनर के तौर पर कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं लेकिन ओपनर के तौर पर पार्थिव के टीम में बने रहने के बहुत कम चांस है। कप्तान कोहली इस ओर भी इशारा कर चुके हैं कि ऋिद्धिमान साहा की वापसी पर पार्थिव पटेल रिजर्व बल्लेबाज होंगे। जब चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल काम कर सकते हैं तो रिजर्व ओपनर रखने की उम्मीद बेहद कम हो जाती है। खासकर करूण नायर के तिहरे शतक के बाद मिडिल ऑर्डर में बहुत सारे विकल्प मिल गए हैं। अगर विजय और राहुल चोटिल होते हैं तो इसका मतलब होगा कि पुजारा और पटेल ओपनिंग करेंगे और रिजर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जाएगा। के एर राहुल की 199 रन की पारी का मतलब है कि अब धवन और गंभीर को कुछ समय तक रणजी क्रिकेट में ही दम दिखाना होगा।