भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट की 5 अहम बातें

b6e9c4480b32ac3755b67c74cfd4fd2a
#2 करूण नायर ने सलेक्टर्स का काम किया मुश्किल
1c0bb4025727628415f8dc778c647914-min-1482234021-800

अपनी इस पारी से पहले करूण नायर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और हो सकता है कि अगर चोटिल रहाणे ठीक होकर टीम में वापसी कर लेते तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता। लेकिन नायर की शानदार ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत अब उन्हें 15 खिलाड़ियों में नहीं बल्कि प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए टीम मैनजमेंट को माथापच्ची करनी होगी। अगर रहाणे चोट के बाद टीम में वापसी करते हैं तो भारतीय टीम में रहाणे और नायर दोनों के लिए जगह बनाने में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। टेस्ट क्रिकेट में कोहली 5 गेंदबाजों के साथ उतरते हैं ऐसे में बल्लेबाजों के लिए ज्यादा जगह बचती नहीं है। कोहली को उनकी रणनीति के लिए गलत भी नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा और जयंत यादव इन तीनों गेंदबाजों ने बल्ले से भी अच्छे हाथ दिखा हैं। अब जब सलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम चुनने बैठेंगे तो ये उनके लिए बेहद मुश्किल होने वाला है। 303 रन की नाबाद पारी के बाद वो नायर को टीम से बाहर नहीं रख सकते और ना ही वो टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहाणे को टीम से बाहर रख सकते हैं ऐसे में अब असली परीक्षा तो चयनकर्ताओं की होने वाली है।

App download animated image Get the free App now