चाहे बल्ले से हो या गेंद से या फिर फील्डिंग आप रविन्द्र जडेजा को किसी भी चीज से बाहर नहीं रख सकते। राजकोट का ये खिलाड़ी चेपॉक में छा गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जब टीम इंडिया विकेट की तलाश में थी तब रविन्द्र जडेजा ने ही टीम इंडिया की नैया पार लगाई। एलिस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स टिककर बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ की ओर ले जा रहे थे तभी जडेजा ने बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाते हुए कुक को लेग स्लिप में के एल राहुल के हाथों कैच करवाया। अगले ही ओवर में जडेजा ने फ्लाइटेड गेंद की और जेनिंग्स को कॉट और बोल्ड किया। इसके बाद जडेजा ने इंग्लैंड के सबसे बेस्ट बल्लेबाज जो रूट को एल्बीडबल्यू आउट किया। जडेजा ने कोहली को रिव्यू लेने के लिए मनाया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। जडेजा यहीं नहीं रूके इसके बाद ईशांत ने भागकर जबरदस्त कैच लपकते हुए जॉनी बैर्स्टो को पवेलियन लौटाया और जडेजा के खाते में एक और विकेट जोड़ दिया। इसके बाद जडेजा ने मोइन अली और बेन स्टोक्स का विकेट लेकर टीम इंडिया को ड्राइविंग सीट पर ला दिया। आखिर में जडेजा ने स्टुअर्ट ब्रॉड और जेक बाल का विकेट लेकर 7 विकेट चटकाए और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही दम लिया। इतना ही नहीं जडेजा ने पहली पारी में भी जो रूट को चलता किया था। जबकि इस सीरीज में उन्होंने कुक को 6 बार आउट किया था। बावजूद इसके इस सीरीज में आर अश्विन और जयंत यादव ज्यादा लाइम लाइट में रहे। जबकि जडेजा चुपचाप टीम के लिए अपना अहम योगदान देते रहे।