चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के 477 का बेहतरीन तरीके से जवाब देते हुये 391/4 का स्कोर बना लिया है। केएल राहुल ने 199 रनों की लाजवाब पारी खेली और भारत को पहली पारी में बढ़त लेने की स्थिति में पहुंचा दिया। राहुल के अलावा करुण नायर और पार्थिव पटेल ने भी बढ़िया पारी खेली। अब देखना है कि कल भारत पहली पारी में कितने रनों की बढ़त लेती है। आइये नज़र डालते हैं चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन बने सभी रिकॉर्ड पर: # केएल राहुल 199 पर आउट होने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में मोहम्मद अजहरुदीन भी 199 के स्कोर पर आउट हो गए। कुल मिलाकर राहुल 199 के स्कोर पर आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज बने। उसने पहले पाकिस्तान के मुदस्सर नज़र, भारत के अजहरुद्दीन, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एलियट, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ, पाकिस्तान के यूनिस खान, इंग्लैंड के इयान बेल और ऑस्ट्रेलिया केमौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ ये रिकॉर्ड बना चुके हैं। ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर और श्रीलंका के कुमार संगकारा 199 पर नाबाद भी रहे हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो श्रीलंका के खिलाफ 299 के स्कोर पर आउट हो गए थे, वहीँ एक बार सर डॉन ब्रैडमैन 299 पर नाबाद रहे थे। # केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस साल दूसरी बार 150 से ऊपर का स्कोर बनाकर रिकॉर्ड बनाया। अजहर अली (302*) और जो बर्न्स (170) ने एक-एक बार ये रिकॉर्ड बनाया। # इस सीरीज में पहली बार कोहली 40 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं। मोहाली टेस्ट में वी 6 पर नाबाद रहे थे। # चेन्नई में केएल राहुल ने भारतीय बल्लेबाज का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उनसे पहले वीरेंदर सहवाग ने 319, सुनील गावस्कर ने 236, महेंद्र सिंह धोनी ने 224 और गुंडप्पा विश्वनाथ ने 222 का स्कोर बनाया था। # केएल राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 6 शतक लगाये हैं और ये सभी शतक अलग-अलग देश में बने हैं। उन्होंने अपने चार टेस्ट शतक क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और भारत में बनाये हैं। एकमात्र एकदिवसीय शतक उन्होने ज़िम्बाब्वे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक फ्लोरिडा (यूएसए) में बनाया है। # 31 पारियों के बाद भारत की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी निभाई। # पार्थिव पटेल (71) ने अपना सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाया। # केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ भारत में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। उन्होंने बुधी कुन्द्रण (192) का रिकॉर्ड तोड़ा। वैसे सुनील गावस्कर ने 1979 में ओवल में 221 का स्कोर बनाया था, जो अभी रिकॉर्ड है।

App download animated image Get the free App now