भारत और इंग्लैंड के बीच आज से चेन्नई में पांचवां और आखिरी टेस्ट शुरू हुआ। भारत ने पहले ही इस सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है और टीम की निगाहें एक और जीत पर होगी। हालांकि इंग्लैंड ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोइन अली के शतक और जो रूट के बेहतरीन 88 रनों की बदौलत 284/4 का मजबूत स्कोर बना किया है। रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी रिकॉर्ड पर: # एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बने। कुक ने सबसे कम उम्र (31 साल 357 दिन) में ये रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर (34 साल 95 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। # रविन्द्र जडेजा ने एलिस्टेयर कुक को पांचवीं बार आउट हुआ और विपक्षी कप्तानों के खिलाफ अपना दमदार रिकॉर्ड बरक़रार रखा। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को भी पांच बार आउट किया था। # जो रूट ने भारत के खिलाफ हर टेस्ट में कम से कम एक अर्धशतक जरुर लगाया है। साथ ही एक सीरीज के हर मैच में कम से कम एक अर्धशतक का रिकॉर्ड उन्होंने 2014 के बाद दूसरी बार बनाया। उन्होंने साथ ही इस साल 13वां 50 या उससे ऊपर का स्कोर बनाया और अपना ही पिछले साल का रिकॉर्ड बराबर किया। सहवाग ने भी 2010 में ये रिकॉर्ड बनाया था। इस साल रूट के अब 1471 रन हैं और वो माइकल वॉन के रिकॉर्ड 1481 रन से सिर्फ 10 रन पीछे हैं। वॉन ने 2002 में इंग्लैंड की तरफ से एक साल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाया था। # विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 50वां कैच लिया और ऐसा करने वाले वो 13वें भारतीय खिलाड़ी बने। # मोइन अली ने इस साल का अपना चौथा शतक लगाया और विराट कोहली की बराबरी की। कोहली ने भी इस साल 4 शतक लगाये हैं। # भारत ने लगातार 26वें टेस्ट में पिछले टेस्ट की टीम में कोई न कोई बदलाव जरुर किया। कोहली की कप्तानी में भारत हर टेस्ट में एक अलग टीम के साथ उतरा है।