भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम ने 477 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और उसके बाद भारत ने 60/0 के स्कोर के साथ संभली हुई शुरुआत की है। इंग्लैंड के लियाम डॉसन ने डेब्यू में बढ़िया बल्लेबाजी की और उनके अलावा आदिल रशीद ने भी अर्धशतक लगाया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने सभी रिकॉर्ड पर: # रविचन्द्रन अश्विन ने इस सीरीज में बेन स्टोक्स को पांचवीं बार आउट किया। इससे पहले अश्विन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के स्वर्गीय फिल ह्यूज़ और 2015 में दक्षिण अफ्रीका के स्टियान वान जायल को भी एक सीरीज में पांच बार आउट किया था। स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार अश्विन ने ही आउट किया है। # लियाम डॉसन ने डेब्यू मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 66 रन बनाये और इंग्लैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जॉनी बैर्स्टो के पिता डेविड बैर्स्टो (59) के नाम था, जिन्होंने भारत के ही खिलाफ 1979 में ये रिकॉर्ड बनाया था। # डॉसन ने आदिल रशीद के साथ आठवें विकेट के लिए 108 रन जोड़े, चेपक में इससे पहले इमरान खान और वसीम अकरम ने आठवें विकेट के लिए 1987 में 112 रन जोड़े थे। # एक साल में 1000 रन और 30 विकेट का डबल बनाने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने मोइन अली। इससे पहले 1982 में इयान बॉथम और 2001 में जैक्स कैलिस ने ये रिकॉर्ड बनाया था। # इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने अब 45 विकेट ले लिए हैं और अब वो भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह के बरबरी पर आ गए हैं। दोनों इस लिस्ट में भारत की तरफ से संयुक्त छठे नंबर पर काबिज़ हैं। # भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में आठवें विकेट के लिए अब आठ बार शतकीय साझेदारी हो चुकी है। # इंग्लैंड का 477 का स्कोर चेपक, चेन्नई में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिन्होंने 1985 में 652/7 का स्कोर बनाया था।