इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाकर भारतीय टीम चौथे टेस्ट से पहले मिले अंतराल का लुत्फ उठा रही है। खिलाड़ी यह समय अपने परिवार और बच्चों से साथ बिता रहे हैं, वहीं भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने इस समय का अपनी बल्लेबाजी सुधारने में उपयोग करने का निर्णय लिया। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रहाणे अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले तीन टेस्टों में उन्होंने 12.60 की निम्न औसत से सिर्फ 63 रन बनाए हैं। इस दौरान इस बल्लेबाज ने मोइन अली, आदिल रशीद और जफर अंसारी की स्पिन तिकड़ी के सामने संघर्ष किया है तथा इन गेंदबाजों के सामने तीन टेस्टों की 5 पारियों में 3 बार आउट हुए हैं। अजिंक्य रहाणे को मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला ग्राउंड कॉम्प्लेक्स में देखा गया, जहां उनके कोच प्रवीण आमरे उनकी मदद कर रहे थे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रवीण आमरे ने सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली जैसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया है। इसके अलावा आमरे 2012 की अंडर 19 विश्वकप विजेता भारतीय टीम के भी कोच रहे हैं तथा वर्तमान में इंडियन प्रीमीयर लीग की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सहायक कोच हैं। प्रवीण आमरे ने रहाणे के सामने कई स्पिन गेंदबाजों से गेंदबाजी कारवाई और रहाणे को बल्ले के एंगल पर एकाग्र रहने की सलाह दी। इस प्रेक्टिस सत्र के बाद रहाणे काफी आश्वस्त नजर आए और वे चौथे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। भारतीय टीम मुंबई टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। इस 14 सदस्यीय टीम में नया नाम नहीं जोड़ा गया है, वहीं 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को रिलीज किया गया है। चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह तीसरे टेस्ट में खेलने उतरे पार्थिव पटेल और साहा दोनों को 14 सदस्यीय टीम में चुना गया है। चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार होगी: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार।