एलिस्टर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में अपेक्षित प्रदर्शन से बेहतर किया। यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेन लैम्ब ने एक भारतीय अखबार से बातचीत में यह सीरीज मेजबान टीम द्वारा जीतने की बात कही है। लैम्ब ने माना कि भारत यह टेस्ट सीरीज 3-1 से जीत सकता है। इस पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने यह पूर्वानुमान लगाया है “2012 में जब इंग्लैंड भारत आई थी, तब ग्रीम स्वान और मोंटी पानेसर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार मोइन अली, आदिल रशीद, जफर अंसारी और गैरेथ बैटी को भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने के लिए सही जगह गेंद डालनी होगी। उनको निरंतर अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।“ उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि भारतीय परिस्थितियों में कोहली की टीम का स्पिन आक्रमण अच्छा है। दोनों टीमें अपना अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है लेकिन स्थिति स्पष्ट की जाए तो भारत यह सीरीज 3-1 से जीतना चाहिए। 62 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा “2012 में इंग्लैंड ने उम्मीदों से बेहतर खेलते हुए भारत को 2-1 के अंतर से हराया था। इस बार कप्तान कुक को केविन पीटरसन, मोंटी पानेसर और ग्रीम स्वान जैसे मैच जिताऊ खिलाड़ियों के बगैर खेलना होगा। बांग्लादेश में 1-1 से सीरीज ड्रॉ के बाद राजकोट में उनका एक शानदार पिच पर आगाज हुआ तथा यह मैच एक ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ।“ लैम्ब ने कहा “बांग्लादेश की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती देख मैंने राजकोट में भी ऐसा होने का अनुमान लगाया लेकिन यह एक अच्छी टेस्ट विकेट थी। इंग्लैंड ने जिस तरह से दौरे की शुरुआत की है उससे निश्चित रूप से उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा। रूट, कुक और मोइन अली ने दर्शा दिया कि भारतीय पिचों पर खेला जा सकता है। भारत ने कुछ कैच छोड़े, वे आपको खेल में कभी भी पीछे छोड़ सकते हैं।“ भारतीय टीम ने विशाखापट्नम टेस्ट मैच के लिए चोट से वापसी करने वाले केएल राहुल को बुलाया है, वहीं इंग्लैंड टीम में जेम्स एंडरसन को खिलाया जा सकता है। यह मैच गुरुवार से शुरू होगा।