भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के चेन्नई से हटने की संभावना

चेन्नई नगर अभी शोक में डूबे राज्य में है। उनकी लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु ने इस नगर सहित पूरे राज्य को शोक में डूबो दिया है राजाजी हॉल के बाहर 68 वर्षीय जयललिता के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। वर्तमान में इस राज्य को इस घटना के अलावा किसी बात की चिंता नहीं है। इसके बाद देखें तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आ सकती है और वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने से वंचित रह सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 17 दिसंबर को चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो बीसीसीआई के दिमाग में एक दूसरा प्लान भी है। दक्षिण भारत के इस महानगर में स्थिति नियंत्रण में नहीं रहने की स्थिति में यहां होने वाले मैच को शिफ्ट किया जा सकता है। सचिव अजय शिर्के और मुख्य कार्यकारी राहुल जोहरी सहित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उच्च अधिकारियों ने तमिलनाडू क्रिकेट संघ से वर्तमान स्थिति के बारे में बात की है। तमिलनाडू क्रिकेट संघ से बोर्ड को चिंतित नहीं होने का आश्वासन मिला है लेकिन बोर्ड स्थिति खराब होने की दशा को ध्यान में रखते हुए अन्य विकल्प भी खुले रखना चाहता है मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने इस मैच को ईडेन गार्डेन्स में स्थानांतरित करने का वैकल्पिक प्लान बनाया हुआ है, लेकिन इस फैसले पर अभी किसी प्रकार की पुष्टि की कोई खबर नहीं है। बंगाल क्रिकेट संघ के पास भी इस संबंध में अभी तक कोई खबर नहीं है। बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कहा कि अभी तक मैच शिफ्ट करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। तमिलनाडू क्रिकेट संघ के सचिव कासी विश्वनाथ ने कहा कि मैच की तैयारियां अच्छी तरह चल रही थी, अगर स्थिति खराब होने के कारण विकल्प पर विचार किया जाता है, तो यह सही है।

Edited by Staff Editor