राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के 537 रनों के जवाब में 319/4 का स्कोर बना लिया है। हालांकि एक समय ये स्कोर 277/1 था लेकिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने तीन विकेट लेकर वापसी करने की कोशिश की। भारत की तरफ से आज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया और दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी हुई जिससे भारत ने तीसरे दिन मैच में रोमांच बनाये रखा। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन बने सभी रिकॉर्ड पर: # मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने 209 रनों की साझेदारी निभाई और पिछले 10 सालों में इनकी जोड़ी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है। दोनों ने 32 पारियों में 2081 रन जोड़ लिए हैं। 2013 से टेस्ट क्रिकेट में इनसे ज्यादा रन सिर्फ यूनिस खान-मिस्बाह-उल-हक़ और डेविड वॉर्नर-क्रिस रॉजर्स की जोड़ी ने बनाये हैं। # इंग्लैंड के खिलाफ विजय-पुजारा की जोड़ी ने भारत की तरफ से दूसरे विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई, रिकॉर्ड गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ (314 रन, मोहाली, 2008) के नाम है। # पुजारा ने अपना नौवां शतक लगाया, इसमें से इंग्लैंड के खिलाफ ये उनका तीसरा शतक था। विजय ने अपना सातवां शतक लगाया और इंग्लैंड के खिलाफ ये दूसरा शतक था। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दोहरा शतक भी जड़ा है। # गौतम गंभीर अपने टेस्ट करियर में अब 25 बार एलबीडबल्यू आउट हो चुके है। उनका एलबीडबल्यू होने का प्रतिशत 25.51 है। 58 टेस्ट में गंभीर ने अभी तक 103 पारियां खेली हैं और 100 पारी खेलने वालों में एलबीडबल्यू आउट होने का प्रतिशत उसने ज्यादा सिर्फ शेन वॉटसन का है। # मुरली विजय ने 16 पारियों के बाद टेस्ट शतक लगाया, इससे पहले उन्होंने 2015 में बांग्लादेश के विरुद्ध फतुल्ला में 150 रनों की पारी खेली थी। # तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने आठवां शतक लगाया, भारत की तरफ से तीसरे नंबर पर शतक लगाने के मामले में पुजारा अब मोहिंदर अमरनाथ और दिलीप वेंगसरकर की बराबरी पर पहुँच गए हैं। # मुरली विजय ने अपनी पारी में 4 छक्के लगाये, भारत की तरफ से इंग्लैंड के विरुद्ध महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह ये रिकॉर्ड बना चुके हैं।