राजस्थान के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए दिल्ली की टीम में चयनित होने के बाद गौतम गंभीर और इशांत शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज़ किया जाएगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने दोनों खिलाड़ियों के नाम की घोषणा 16 सदस्यीय दिल्ली टीम में ओपनर शिखर धवन के साथ की। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शिखर धवन का भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ, जिसके बाद वो दिल्ली के ओपनर के रूप में खेलेंगे। वहीं गंभीर को विशाखापट्टनम के जारी दूसरे टेस्ट में नहीं खिलाया गया है और इस वजह से उन्हें दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। वहीं इशांत का नाम राज्य टीम में 16वें सदस्य के रूप में लिया गया है और वह राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। रणजी ट्रॉफी का कार्यक्रम सोमवार से शुरू होगा। उन्मुक्त चंद की जगह गौतम गंभीर को इस मैच में नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। दिल्ली चयन समिति के सदस्य ने कहा, 'चयनकर्ताओं ने गौतम गंभीर से मैच में उपलब्ध रहने के संबंध में बात की है। इसी वजह से हमने गंभीर को टीम में शामिल किया है। अगर वह नहीं खेलेंगे तो उनके विकल्प के रूप में हिम्मत सिंह को शामिल किया गया है।' राजकोट के पाटा विकेट पर गंभीर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए और इसके दूसरे टेस्ट के लिए उनकी जगह लोकेश राहुल को मौका दिया गया जिन्हें विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले ही टीम में वापस बुलाया गया। विराट कोहली ने भी मैच से पहले कहा था, 'राहुल हमारे पहले विकल्प हैं जो मुरली विजय के साथ ओपनिंग करेंगे। गौतम को मौका मिला जब राहुल चोटिल थे। अब जब राहुल फिट हैं तो हम अपनी खेल योजना पर टिके रहेंगे।' इशांत ने आखिरी बार पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षाबाधित टेस्ट मैच खेला था। मोहम्मद शमी और उमेश यादव अच्छी लय में हैं, जिसकी वजह से लंबे कद के गेंदबाज को अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल सका। धवन पर भी सभी का ध्यान केंद्रित है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। धवन को अंगूठे में चोट लगी थी। दिल्ली की टीम में तीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी से विरोधी टीम पर जरुर दबाव पड़ेगा। अगर गंभीर और इशांत को भारतीय टीम से रिलीज़ कर दिया जाता है तो मेजबान टीम के पास स्थानापन्न खिलाड़ी की भूमिका निभाने के लिए अमित मिश्रा, हार्दिक पांड्या और करुण नायर उपलब्ध हैं। दिल्ली की टीम इस प्रकार है : गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, ध्रुव शोरे, मिलिंद कुमार, नितीश राणा, ऋषभ पंत, मनन शर्मा, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, सुमित नरवाल, विकास टोकस, सार्थक रंजन, पुलकित नारंग, वरुण सूद और इशांत शर्मा; स्टैंड बाई : हिम्मत सिंह