इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में सबको अपने लाजवाब प्रदर्शन से चौंका देने वाले जयंत यादव जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनको इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि जहां एक तरफ उनको शतक बनाकर ख़ुशी प्राप्त होगी वहीं उनकी दादी मां के देहांत के बाद उनको एक मायूसी का भी सामना करना पड़ेगा। जी हां, हुआ कुछ ऐसा कि जब जयंत यादव इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से नौंवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले थे उस दौरान उनकी दादी मां के देहांत की खबर उस समय मैच देख रहे उनके पिताजी के पास आई। जिसके बाद जयंत यादव के पिताजी अपनी मां के देहांत की खबर सुनकर वापस जलांधर के लिए रवाना हो गए। दैनिक जागरण के हवाले से जयंत यादव के पिताजी जय सिंह ने बताया "मुझे पूरी तरह भरोसा था कि उस दिन मेरा बेटा बहुत बड़ा स्कोर बनाएगा, लेकिन उसके बाद मुझे मेरी मां के देहांत की खबर मिली, जिसके बाद मुझे वहां से फ़ौरन जलंधर के लिए रवाना होना पड़ा, जब मैं सफ़र में था तब मुझे एक कॉल आई कि मेरे बेटे जयंत यादव ने शतक जमा दिया है, अब मैं यह समझ नहीं पा रहा था कि मुझे खुश होना चाहिए या फिर दुखी होना चाहिए" आपको बता दें कि जयंत यादव जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनको अपनी दादी मां के देहांत के बारे में बिलकुल भी खबर नहीं थी। यह पहला मौका नहीं है जब जायं यादव के परिवार का कोई सदस्य ऐसे ख़त्म हुआ है। इसके अलावा आज से 17 साल पहले जयंत यादव की मां एक प्लेन क्रेश के दौरान इस दुनिया से विदा हो गईं थीं। गौरतलब है कि जयंत यादव भारत की तरफ से नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक ज़माने वाले पहले बल्लेबाज़ बने हैं। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ नौंवें विकेट के लिए 241 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी भी निभाई थी।