चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम को तब बड़ा झटका लगा जब बैकवॉर्ड पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए मुरली विजय अपना कन्धा चोटिल कर बैठे। कल मैच शुरू होने से पहले जयंत यादव भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे और अब मुरली विजय के चोटिल होने से भारतीय खेमे का चिंताजनक होना लाज़मी है। चोट के कारण मुरली विजय पहली पारी में ओपनिंग करने भी नहीं आये। इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और उसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो केएल राहुल के साथ विजय की जगह ओपनिंग करने पार्थिव पटेल आये। पिछले मैच में मुरली विजय ने बेहतरीन शतक लगाया था और अपने घरेलू मैदान पर वो एक और बढ़िया पारी खेलने की तलाश में होंगे लेकिन चोटिल होने की वजह से अभी उनके बल्लेबाजी पर संदेह बरक़रार है। हालांकि जब भी मुरली विजय बल्लेबाजी के लिए फिट हो जाएंगे, तब वो बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। मुंबई टेस्ट में विजय ने 136 रनों की पारी खेली थी और कप्तान विराट कोहली के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी। भारतीय टीम पिछले कुछ मैचों से खिलाड़ियों के चोट के कारण काफी परेशान है और टीम मैनेजमेंट को ये उम्मीद होगी कि मुरली विजय की चोट ज्यादा गंभीर न हो और वो जल्दी बल्लेबाजी के लिए फिट हो जायें। भारतीय टीम फ़िलहाल पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है और चेन्नई में जीत इस स्कोरलाइन को 4-0 कर देगी। हालांकि इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है और भारत को एक बार फिर मुंबई टेस्ट की तरह बढ़िया बल्लेबाजी करनी होगी। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में मोइन अली ने बेहतरीन शतक लगाया, वहीं पहला मैच खेल रहे लियाम डॉसन और आदिल रशीद ने अर्धशतक लगाया। जो रूट ने भी 88 रनों की पारी खेली थी। भारतीय टीम ने अभी दूसरे दिन की समाप्ति तक 60/0 का स्कोर बना लिया है और कल राहुल एवं पार्थिव टीम को मजबूत स्थिति में ले जाना चाहेंगे।